हिंदी दिवस के रंग, ओम्पी इंटरनेशनल के संग
आज हम सभी ने अपनी मातृभाषा हिंदी के सौन्दर्य को उजागर किया |
मुख्य आकर्षण:
बूझो तो जानें
एक हास्य हिंदी नाटक प्रस्तुति, जिसने हमें हँसी के साथ ही सोचने का मौका दिया
हिंदी शिक्षिका के द्वारा प्रस्तुत हिंदी कविता – एक गूँज जो हमारी भाषा के सौन्दर्य को जगाने का प्रयास करती है और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है |
हम सभी छात्रों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस सुंदर समारोह को साकार किया और हिंदी के प्रति अपने प्रेम और समर्पण की भावना को प्रकट किया।
आईए, हम सभी एक संकल्प लें कि हम हमारी मातृभाषा के प्रति अपना प्यार और समर्पण बनाए रखेंगे और हमें हमेशा गर्व होगा कि हम हिंदी भाषी है |
